Sad Shayari in Roman English | दिल छू लेने वाली सैड शायरी कलेक्शन

😔✨ क्या आप भी दिल के दर्द को शब्दों में बयां करने की तलाश में हैं? HubHindi पर मिलेगी सबसे टॉप क्लास Sad Shayari in Roman English, जो आपके जज्बातों को सीधे छू लेगी। अगर आप broken heart की feelings express करना चाहते हैं, तो ये collection आपके लिए परफेक्ट है!

🌟 यहां पढ़ें वो शायरी जो:

  • दिल टूटने के pain को perfectly describe करती है
  • Unsaid emotions को beautiful words में पिरोती है
  • हर moment को आपकी personal story से connect करती है

📌 क्यों चुनें HubHindi?

  • हमारे expert writers रोज नई और original शायरी लाते हैं।
  • हम focus करते हैं real emotions पर, ताकि हर शायरी आपके दिल तक पहुंचे।
  • High-quality content जो SEO friendly है और easily shareable.

आइए, इन emotional lines के साथ dive करें! 📜💔✨

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं

हमारे घर की दीवारों पे ‘नासिर’
उदासी बाल खोले सो रही है

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

“हम रहेंगे खुश तेरे बिना भी।”
ये लिखने के लिए कलम उठाई,
रुक न पाए आखों में दबे आंसू,
और कम्बख़त कलम से पहले चल पड़े।

 

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

 

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

 

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

 

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

 

मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।

 

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल

 

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

 

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

 

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं, गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।

 

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।

 

प्यार मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नहीं,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

 

रात गई तो तारे चले गए,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ,

 

Mera Dil Tod Kar Mujhse Voh, Jaane Kahan Kho Gaya,
Kitni Aasani Se, Bewafai Ka Naam Majboori Ho Gaya …

 

Na Jaane Kyon Aaj Apna Hi Ghar Mujhe Anjaan Sa Lagta Hai,
Tere Jaane Ke Baad Ye Ghar-Ghar Nahin Khali Makaan Sa Lagta Hai…

 

Maayush To Hoon Terey Waade Say,
Kuch Aas Nhi Kuch Aas Bhi Hai,
Apne Khyaalo K Sadkey Main,
Tu Pass Nhi Or Pass Bhi Hai.

 

मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे दे।

 

Sirf Nazdeekion Se Mohabbat Hua Nhi Krti,
Faasley Jo Dillo Mein Hon Toh Phir Chaahat Hua Nahi Krti,
Agr Naraaz Ho Khafa Ho Toh Shikaayat Kro Humse,
Khaamosh Rehne Se Dillo Ki Duriyaan Mitaa Nahi Krti.

 

चटख़ रहा है जो, रह रह के मेरे सीने में,
वो मुझ में कौन है, जो टूट जाना चाहता है।

 

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है

 

हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं …

 

🌟 Conclusion:

दोस्तों, उम्मीद है ये sad shayari in roman English collection ने आपके heart को touch किया होगा। ये lines सिर्फ words नहीं, बल्कि आपके emotions का mirror हैं। चाहे breakup का दर्द हो या missing someone की feeling, HubHindi का ये कलेक्शन हर story को cover करता है।

  • Shayari पढ़ना और share करना एक art है, और HubHindi इसे और बेहतर बनाता है।
  • हम always लाते रहेंगे fresh और authentic content आपके लिए।
  • So, pick your favorite, feel it, और world के साथ share करें!

🌟 Explore More Shayari on HubHindi

Best Love Shayari in Hindi – दिल को छू लेने वाली मोहब्बत शायरी

❓ FAQs (Frequently Asked Questions)

क्या मैं अपनी शायरी HubHindi पर submit कर सकता हूं?

  • हां, comment box में send करें। हमारी team review करेगी और possible हो तो feature करेगी।

HubHindi पर daily नई शायरी update होती है?

  • Yes, हम रोज trending और new shayari add करते हैं for fresh content.

क्या मैं ये शायरी social media पर copy करके share कर सकता हूं?

  • Absolutely! Share freely, but please credit HubHindi as source.

HubHindi पर सिर्फ sad shayari है या other categories भी?

  • नहीं, हमारी site पर love, attitude, friendship, motivation और ज्यादा categories available हैं।

कोई issue या suggestion हो तो क्या करें?

  • Comment box में लिखें, हमारी support team जल्द reply करेगी।

|| Emotional शायरी lovers के लिए special collection सिर्फ HubHindi पर, check it out!

Leave a Comment